सर्व सम्मोहन मंत्र
मंत्र :- पद्मनी अन्जन मेरा नाम इस नगरी में पैसे के मौहो सगरा ग्राम न्याय करता राजा मौहो फर्स बैठा पंच मौहो पनघट की पनिहार मौहो इस नगरी में पैसे के छŸाीस पवना मौहो कोऊ जो मार मार करता आवै ताहि नरसिंह वीर बाबा पद के अंगूठा तरे घेर घेर लावे मेरी भक्ति गुरू की शक्ति करो मंत्र इश्वरो वाचा। सत्य नाम आदेश गुरू का।
विधी :- शनिवार तथा रविवार की रात में भगवान नरसिंह देव जी का सोड़षोपचार पूजन करें सर्वप्रथम भगवान नरसिंह जी का चित्र स्थापित कर उन्हे आसन पर बैठाये तथा गुगुल का धूप दीप जलाकर अस्ट गंध चंदन फूल,रोजी, कुकुम,अक्षत,पान सुपारी लौग आदि चढ़ाकर पूजन करें फिर उक्त शाबर मंत्र का ग्यारह सौ बार तप करें तत्पश्चात् गुगुल घी तथा शक्कर मिलाकर एक सौ एक बार मंत्र पढ़ते हुये हवन करें कपास के रूई से बŸाी बनाकर काजल,पारे। इस काजल को आखों में आजकर या मस्तक पर टीका लगाकर उक्त मंत्र का सात बार जप करें फिर जहाँ भी जाये जो भी देखे वह आपके सम्मोहन में खो जायेगे।