नौकरी रोजगार प्राप्ती शाबर मंत्र
मंत्र :- काली कंकाली भैरा समन्दर जिए पियाली चार वीर भैरों चैरासी तब तू पूजो पान मिठाई अच बोलो काली की दुहाई।
विधी :- उक्त मंत्र को किसी भी शुभ मुहुर्त में महाकाली चित्र मंत्र के सामने पूर्व दिशा में मंुह कर धूप दीप जलाकर शाबर मंत्र विधी से दश हजार बार मंत्र पढ़ सिद्ध कर लें। ऐसा करते ही आपको निश्चय ही नौकरी या रोजगार प्राप्त हो जायेगी इस प्रयोग में तेल या दीपक जलाना चाहिए।