ज्योतिष के अनुसार नज़र लगना एक सामान्य प्रक्रिया है| जब किसी को नजर लगती है वह असहज हो जाता है जैसे यदि किसी बच्चे को नजर लगती है वह रोने लगता है, उसका बदन तपने लगता है, वह चिडचिडा हो जाता आदि। हमारे यहां नजर उतारने के कई तरीके प्रचलित हैं। आज हम आपको नज़र उतारने का एक अचूक उपाय बताने जा रहे हैं जिसके द्वारा आप खुद को और अपने परिवार को बुरी नज़र से बचा सकते हैं|
आपको बता दें कि जिस व्यक्ति को नज़र लगी हो उस व्यक्ति को जमीन में सीधे- शीधे लिटा दें और फिर फिटकरी का टुकड़ा सिर से पांव तक सात बार उतारें। ध्यान रखें हर बार सिर से पांव तक ले जाकर तलुवे छुआकर फिर सिर से घुमाना शुरु करें। इस फिटकरी के टुकड़े को कण्डे की आग पर डाल दें। ऐसा करने से फ़ौरन बुरी नज़र उतर जाती है|
इसके अलावा राई के कुछ दाने, नमक की सात डली और सात साबुत डंठल वाली लाल सूखी मिर्च बाएं हाथ की मुट्ठी में लेकर नजर लगे व्यक्ति को लिटाकर सिर से पांव तक सात बार उतारा करें और जलते हुए चूल्हे में झोंक दें। यह टोटका रविवार और मंगलवार को ही करें|
इसके अलावा एक अन्य उपाय के द्वारा भी बुरी नज़र उतार सकते हैं| इसके लिए एक रोटी बनाएं और इसे एक तरफ से ही सेकें, दूसरी तरफ से कच्ची छोड़ दें। इसके सेके हुए भाग पर तेल या घी लगाकर नजर लगे व्यक्ति के ऊपर से सात बार उतार कर किसी चौराहे पर रख आएं।
एक साफ रुमाल पर हनुमानजी के पांव का सिंदूर लगाएं और इस रुमाल पर दस ग्राम काले तिल, दस ग्राम काले उड़द, एक लोहे की कील, तीन साबूत लाल मिर्च लेकर उसकी पोटली बना लें। जिस व्यक्ति को नजर लगी हो उसके सिरहाने यह पोटली रख दें। चौबीस घंटे के बाद यह पोटली किसी नदी या बहते हुए जल में बहा दें। यह बहुत ही प्रभावशाली टोटका है।
बच्चों को बुरी नज़र से बचाने के लिए उनके गले में गोमती चक्र बांधें क्योंकि गोमती चक्र बांधने से बुरी नजर नहीं लगती है|